महापुरुषों की जयंती के दिन अब यूपी में क्‍यों नहीं होती छुट्टी, सीएम ने बताई वजह

महापुरुषों की जयंती के दिन अब यूपी में क्‍यों नहीं होती छुट्टी, सीएम ने बताई वजह 


सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने गोरखपुर के एसवीएम पब्लिक स्‍कूल  में एक कार्यक्रम के दौरान महापुरुषों  की जयंती के दिन यूपी में छुट्टियां खत्‍म किए जाने की वजह बताई।  उन्‍होंने इस घटना का उल्‍लेख  किया-


'कुछ समय पहले बाबा साहेब भीमराव आम्‍बेडकर की जयंती 14 अप्रैल को मुझे एक गांव में बच्‍चे घूमते मिले। मैंने उनसे पूछा कि आज स्‍कूल नहीं गए तो उनमें से एक ने कहा कि आज छुट्टी है। मैने पूछा कि छुट्टी क्‍यों है तो दूसरे ने कहा कि आज रविवार है। उनको छुट्टी की वजह का पता नहीं था। मैंने कहा कि आज रविवार नहीं गुरुवार है। तब उसमें से एक ने कहा कि जिस दिन छुट्टी हो उस दिन रविवार जैसा लगता है। मैने उसी दिन तय कर लिया कि अब महापुरुषों के नाम पर छुट्टी नहीं होगी। छुट्टी की बजाए महापुरुषों के नाम पर कार्यक्रम होंगे ताकि आने वाली पीढि़यों को उनके योगदान के बारे में जानकारी मिल सके।'


मुख्‍यमंत्री ने एसवीएम स्‍कूल में वैदिक मंत्रों के बीच ब्रम्हलीन महंत अवेद्यनाथ स्मृति सभागार का लोकार्पण किया। लोगों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए उन्‍होंने सरस्‍वती विद्या मंदिर की तारीफ की। उन्‍होंने कहा कि यह संस्‍थान शिक्षा और संस्कार का उत्कृष्ट केंद्र बन कर उभरा है। सरस्वती विद्या मंदिर ने अपने आप को केवल महानगरीय शिक्षा से नहीं जोड़ा बल्कि महानगर के बाहर भी ग्रामीण बच्चों को अच्छी शिक्षा दे रहा है। 


भारत के कण-कण में शिव का वास
भगवान शिव की महिमा का वर्णन करते हुए उन्‍होंने कहा कि हम कैलाश मानसरोवर की चोटियों का दर्शन शिव के रूप में करते हैं। केदारनाथ भी शिव का दर्शन कराता है। भगवान श्रीराम ने भी लंका गमन के पूर्व भगवान शिव की आराधना की थी। भारत के कण कण में शिव का वास है।कार्यक्रम में मुख्‍य रूप से सर्वश्री सुरेन्द्र अग्रवाल,  डा.महेन्द्र कुमार अग्रवाल, रामदेव तुलस्यान, गरिमा उपाध्याय और शिवजी सिंह सहित कई महत्‍वपूर्ण हस्तियां मौजूद रहीं।