मसूरी के मॉल रोड की तरह बनाएंगे गोरखपुर का गोलघर

मसूरी के मॉल रोड की तरह बनाएंगे गोरखपुर का गोलघर


सीएम सिटी को स्मार्ट बनाने की कवायद शुरू हो गई है। शहर को पार्किंग, शौचालय और सीसीटीवी से लैस और सुंदरीकरण करने के लिए जीडीए ने 50 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार कर दिया है। जल्द ही इसे शासन के पास मंजूरी के लिए भेज दिया जाएगा। प्रस्ताव के तहत पहले चरण में गोलघर कालीमंदिर से लेकर टाउनहॉल चौराहे तक हजरतगंज की तरह विकसित किया जाएगा। यहां हर 300 मीटर पर पाकिंग और 200 मीटर पर स्टील टायलेट बनाए जाएंगे।


इस रोड पर कामर्शियल वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने के साथ ही इसे शिमला और मसूरी जैसे शहरों में बने मॉल रोड की तहर विकसित किया जाएगा।


प्रशासन के प्लान के अनुसार गोलघर काली मंदिर से एक किलोमीटर आगे तक बड़े वाहनों को नहीं आने दिया जाएगा साथ ही इस रूट को अत्याधुनिक बनाया जाएगा। यहां लोग पैदल चलने के लिए प्रेरित हों इसके लिए सड़क के दोनों तरफ बैठने के लिए बेंच लगाए जाएंगे साथ ही लोगों को आकर्षित करने के लिए फव्वारा लगाया जाएगा।


डीएम के. विजयेन्द्र पाण्डियन ने बताया कि काली मंदिर से टाउनहाल चौराहे की ओर एक किलोमीटर तक दोनों तरफ सुंदरीकरण कराया जाएगा। प्रयास होगा कि इसे नो वेंडिंग जोन बनाया जाए। इस लेन में ठेला, रिक्शा, टेम्पो या बस को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इन वाहनों को वैकल्पि रास्ता दिया जाएगा। इस रूट पर सरकारी वाहन और एम्बुलेंस को जाने की छूट रहेगी।


फुटपाथ से अतिक्रमण हटाया जाएगा


डीएम श्री पाण्डियन ने बताया कि इस रूट पर जो भी अतिक्रमण होगा उसे हटाया जाएगा। अतिक्रमण हटाने के साथ ही कुछ-कुछ दूरी पर बैठने के लिए बेंच, आकर्षक लाइट और फव्वारा लगाया जाएगा। जिला प्रशासन एक एप भी डेवलप करा रहा है, जिससे सिटी में बने पार्किंग और टायलेट की लोकेशन जान सकेंगे। सभी टायलेट और पार्किंग जीपीएस से कनेक्ट रहेंगे।


बोले डीएम


जल्द ही प्रस्ताव शासन को भेज दिया जाएगा। शहर में कई स्थानों पर हर 300 और 200 मीटर पर शौचालय और पार्किंग का निर्माण कराया जाएगा।


के. विजयेन्द्र पाण्डियन, जिलाधिकारी