मल्टीलेवल पार्किंग में कमाई के लिए दुकानें बनाएगा जीडीए
गोलघर के जलकल परिसर में निर्माणाधीन मल्टीलेवल पार्किंग में कमाई के लिए जीडीए दुकानें भी बनाएगा। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जीडीए के अधिकारी मानचित्र में परिवर्तन कराने की कवायद में जुट गए हैं। मानचित्र परिवर्तन को लेकर अफसर प्रस्ताव शासन में भेजने की तैयारी में हैं।
गोलघर में जाम की समस्या को दूर करने के लिए जलकल परिसर में जीडीए मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण कर रहा है। पिछले दिनों समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा था कि पार्किंग संचालन के लिए आय भी होनी चाहिए। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पार्किंग के स्थान को कम करके व्यावसायिक कांप्लेक्स बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। शासन से हरी झंडी मिलने के बाद ही इसपर काम शुरू हो सकेगा। शासन से वित्त पोषित होने के कारण किसी भी परिवर्तन के लिए वहां से अनुमोदन जरूरी है। शासन के अधिकारियों तक यह प्रस्ताव भेजा गया है। प्रमुख सचिव की बैठक में भी जीडीए की कार्ययोजना में यह प्रस्ताव शामिल किया गया था।
383 चार पहिया वाहन एक साथ खड़े होंगे
शासन की ओर से वित्त पोषित करीब 24 करोड़ 94 लाख रुपये की इस परियोजना का निर्माण शुरू हो चुका है। योजना के मुताबिक यहां 383 चार पहिया वाहन खड़ा किए जाने की व्यवस्था करनी है।