दो किलो चरस के साथ सगी बहनें गिरफ्तार
शाहपुर पुलिस ने गुरुवार की सुबह मीरपुर रोड से दो सगी बहनों को गिरफ्तार किया। तलाशी में उनके पास से दो किलो चरस और 21 पुड़िया स्मैक बरामद हुआ। पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
एसपी सिटी डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार की सुबह शाहपुर पुलिस ने मीरपुर रोड से दो सगी बहनों को गिरफ्तार किया। तलाशी में उनके पास से 2.047 किलो चरस और 21 पुड़िया स्मैक बरामद हुआ। उनकी पहचान शाहपुर क्षेत्र के मीरपुर निवासी हरिनाथ पाण्डे की बेटी गोलू पाण्डेय और बस्ती जिले के कोतवाली क्षेत्र के पाण्डेय बाजार निवासी ममता पाण्डेय पत्नी धर्मेन्द्र पाण्डेय के रूप में हुई। वह दोनों सगी बहनें हैं। उन्होंने बताया कि अपनी मां सुषुम पाण्डेय उर्फ पण्डिताइन के साथ मिलकर मादक पदार्थो की सप्लाई करती है। उनकी मां पण्डिताइन पर राजघाट समेत अन्य थानों में एक दर्जन मुकदमे एनडीपीएस एक्ट के दर्ज हैं। राजघाट पुलिस उस पर गैंगेस्टर की भी कार्रवाई कर चुकी है।